हमारे द्वारा किसी के साथ अथवा अपने साथ ही किया गया बर्ताव या व्यवहार भविष्य में हमें ही वापस मिलता है इसी को कहते हैं कर्मा और सबसे मज़ेदार बात की ये हमारे कर्मो का लेखा जोखा हमें इसी जन्म में मिलता है,हम किसी को किस समय पर क्या बोलते हैं या किसी परिस्थिती हम किसी को कैसे सहायता करते हैं ये सब कर्मा में ही निहित है।
अगर हम किसी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं तो ये बिल्कुल तय है कि हमारे साथ भी आने वाले समय में कोई ना कोई अच्छा करेगा,लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि किसी की सहायता करते समय उस पर एहसान की दृष्टि ना रखें ,वरना आपके द्वारा की गई सहायता शायद इंसानियत की दृष्टि से फीकी पड़ जाएगी।
वहीं अगर हम किसी के साथ बुरा बर्ताव करते हैं या हम अपने प्रति ही अगर ईमानदार नहीं हैं तो आने वाला समय भी हमें दुख के गहरे सागर में ढकेल देगा और रोने पर मजबूर कर देगा और हम कर्मा के निर्दय प्रहार से बच नहीं पाएंगे।
तो इसलिए हमें अपने बर्ताव को हमेशा शालीन रखना चाहिए और अपने साथ भी ईमानदार रहना चाहिए क्योंकि हम सफल तभी हो पाएंगे जब हम अपने प्रति अच्छी सोच रखेंगे ,और एक बार इंसान अच्छी सोच रखना सीख जाता है तो वो सबके लिए ही अच्छी सोच रखता है।
धन्यवाद्
किसी भी वस्तु,ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें।