भगवान की भक्ति का जब भी ज़िक्र होता है,हनुमान जी का नाम सबसे ऊपर आता है, पवन पुत्र हनुमान भगवान श्री राम के अनन्य भक्त थे,जिनका जन्म ही भगवान राम की सहायता के लिए हुआ था,ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म 58 हज़ार 112 वर्ष पहले त्रेता युग के अंतिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6:03 बजे भारत देश में आज के झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था। हिन्दू धर्म में हनुमान जी को भी भगवान का दर्जा दिया गया है और यही नहीं कई ग्रहों के निवारण में भी हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है।
हनुमान जी की भक्ति का जन मानस में ये प्रभाव है कि उनकी पूजा या उनका प्रभाव कुछ विशेष अवस्था या विशेष वेश भूषा में की जाती है और इसका महत्व भी खूब है और इसकी आभा से जो ऊर्जा मिलती है वो भी अतुलनीय है,तो आइए आज इसी संबंध में कुछ बात देखते हैं और हनुमान जी की आराधना के कई तरीके आपके सामने रखते हैं।
तो इसमें हम ये भी देखेंगे कि हनुमान जी की किन तस्वीरों को घर के विशेष स्थान पर रखना चाहिए और किसको नहीं रखना चाहिए।
सबसे पहले उस मुद्रा की बात करते हैं जिसे घर में नहीं रखना चाहिए:
१.जिस तस्वीर में हनुमान जी ने अपनी छाती चीरकर भगवान राम को दिखाया है,उसे नहीं रखना चाहिए,ये शांति का प्रतीक नहीं है।
२.वो तस्वीर जिसमें हनुमान जी भगवान राम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर बिठा कर ले जा रहे हैं, ऐसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
३.हनुमान जी द्वारा लंका दहन की तस्वीरों को घर में रखने से सुख और समृद्धि की कमी रहती है,इसलिए वैसी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए।
४.हनुमान जी की वो तस्वीर जिसमें वो दुष्टों का दमन कर रहे हैं,वो तस्वीर घरों में नहीं रखनी चाहिए।
अब बात करते हैं उन तस्वीरों की जिसे हमें अपने घरों में रखना चाहिए:
१.वो तस्वीर जिसमें हनुमान जी राम दरबार में हैं,उसे अपने घरों में रखना चाहिए क्योंकि इस से परिवार जनों के बीच प्रेम और अपनेपन की भावना बढ़ती है।
२.हनुमान जी के श्री राम के गले लगाने की तस्वीर भी घरों में रखनी चाहिए।
३.हनुमान जी की युवावस्था की पीले रंग के वस्त्र पहने हुए तस्वीर रखनी चाहिए।
४.पढ़ने लिखने वाले छात्रों को अपने कमरे में हनुमान जी की लाल लंगोट पहने हुए अध्यात्म में लीन तस्वीर लगानी चाहिए।
५.घर के मुख्य द्वार पर पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा लगाने से घर में नकारात्मक शक्ति का प्रवेश नहीं होता है।
तो ये कुछ हनुमान जी के उपासकों के लिए कुछ विशेष जानकारी थी जिसका पालन करने पर लाभ ज़रूर मिलता है।
किसी प्रकार की वास्तु,ज्योतिष संबंधी जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें
Predictionsforsuccess.com
धन्यवाद्